यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। सीमेंट जगत की दिग्गज कंपनी एमपी बिरला सीमेंट ने अपनी उपलब्धियों में एक नया अध्याय जोड़ते हुए फर्रुखाबाद और कन्नौज जिलों के लिए मोबाइल टेक्निकल वैन का शुभारंभ किया। इस वैन का उद्देश्य स्थानीय निर्माण परियोजनाओं के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करना है।
इस अवसर पर कंपनी के सेल्स प्रमोटर एंड सी एंड एफ पीयूष गंगवार और राजीव अग्रवाल, साथ ही कानपुर से आए उच्चाधिकारी विष्णु देव और अमित ओमर की उपस्थिति में वैन की विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया।
इस शुभारंभ समारोह में एमपी बिरला सीमेंट की फर्रुखाबाद टीम भी मौजूद रही, जो इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनी। वैन की शुरुआत से स्थानीय निर्माण उद्योग को बेहतर तकनीकी सेवाएं मिलेंगी, जिससे परियोजनाओं की गुणवत्ता और स्थायित्व में सुधार होगा।