28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर चर्च ग्राउंड में सफाई अभियान, विश्व शांति के लिए प्रार्थना

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर फर्रुखाबाद के चर्च ग्राउंड में भव्य सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चर्च परिसर में उगी हवाई घास और गंदगी को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए जुटकर काम किया और स्वच्छता के महत्व को समझा।
सफाई अभियान के बाद चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें पादरी मनोज मसीह ने विश्व शांति की दुआ की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा और शांति के लिए दुनिया में एक अद्वितीय मिसाल कायम की, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने देश की सुरक्षा और सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। उनके विचार और आदर्श आज भी हमारे जीवन के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस सफाई अभियान में शामिल बच्चों अमर, हनी, बस्टी, प्रार्थना, अंशु, गोलू, अमिता ममता गन्नू निधि वरखा सोनू आदि ने महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शांति और स्वच्छता की दिशा में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article