17.4 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

बापू जी का सपना स्वच्छता अभियान को करें साकार : शीलचंद्र राजपूत

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज, फर्रुखाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी धूमधाम से मनाई गई।
नगर में विकास भवन व तहसील परिसर में ध्वज फहराया गया। इसके अलावा अन्य कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया। इस क्रम मे ब्लॉक कमालगंज मे दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शील चंद्र राजपूत में ध्वजारोहण किया। साथ ही कर्मचारियों से इन महापुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक परिसर में ही ब्लॉक कर्मियों को कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधीजी का स्वच्छता का सपना हर भारतीय का सपना बन चुका है। स्वच्छता लाने के मद्देनजर मोदी जी और योगी जी करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रहे है, और प्रत्येक गांव में कूड़ा प्रबंधन केंद्र बन रहे है, सभी लोग कूड़ा को उसके स्थान तक पहुँचाने मे अपना योगदान दे,इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनय चौहान, वरिष्ठ सहायक विजय राठौर, लघु सिंचाई विभाग के जेई अशोक राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे
जिला महामंत्री के नेतृत्व में चला विशेष सफाई अभियान
खुदागंज सिद्ध गुफा हनुमान मंदिर पर जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हाथ में झाड़ू लेकर अपने समर्थकों से साफ सफाई करने का आवाहन किया, उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक सहयोग से ही स्वच्छता संभव है सभी को अपने घर के दरवाजे नाली और रोड की साफ सफाई रखनी चाहिए.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article