24 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

मारपीट कर पथराव करने वालों पर शहर कोतवाल मेहरवान, नही दर्ज की रिपोर्ट

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। बीते दिनों गणेश महोत्सव के दौरान देर रात्रि में नशे की हालत में दबंगों ने गाली गलौज के बाद मारपीट कर पथराव कर दिया था। जिसमें एक युवक घायल हो गया था। जब कोतवाली जाकर घायल ने शिकायत की तो कोतवाली पुलिस ने उसे ही हिरासत में ले लिया। सही जानकारी होने पर शहर कोतवाल ने उसे छोड दिया था। लेकिन अभी तक पीडि़त पक्ष की ओर रिपोर्ट दर्ज नही की है। पीडित दो बार पुलिस कप्तान के पास भी शिकायत लेकर जा चुका है।
विवरण के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत महावीरगंज प्रथम निवासी अरूण दिवाकर पुत्र स्व० पन्नालाल दिवाकर पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि १६ सितम्बर की रात्रि ११:१५ बजे वह अपनी बहन को घर छोडने जा रहा था। रास्ते में मोहल्ले में खडे मोहित शाक्य हेल्पर लाइनमैन निवासी टाउनहाल, शादाव उर्फ डब्बू डीजे संचालक निवासी टाउनहाल, अनिल, बासू गुप्ता व शिवम उपाध्याय निवासीगण बूरा बाली गली नशे की हालत में गाली गलौज कर रहे थे। जब अरूण ने गालियां देने से मना किया तो धारदार हथियार से उसके मुंह पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिससे घायल के १५ टांके आये है। उसके बाद जब घायल अरूण शहर कोतवाली में शिकायत करने गया तो पुलिस ने उलटा उसका इलाज कराने की बजह उसे हिरासत में लेकर बैठा लिया। जब उसके भाई ने फोन कर हकीकत बताई तो पुलिस ने उसे घायल को छोड़ा। लेकिन आज तक पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण नही कराया और न ही उसकी ओर से आरोपियों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है।
इससे यह साफ जाहिर होता है कि शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय आरोपियों पर अपनी कृपा बनाये हुए है। इस घटना को इतने दिन गुजर जाने के बाद आज तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नही की गई। हांलाकि जब शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय ने घायल की सुनवाई नही की तो वह पुलिस अधीक्षक के पास न्याय मांगने के लिए गया।
घायल ने प्राईवेट तौर पर अपना इलाज कराया। शहर कोतवाल की इस कार्यशौली से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। बता दें कि इससे पूर्व भी गणेश उत्सव के दौरान विसर्जन यात्रा में उन्होने गणेश भक्तों पर लाठी भी चलाई थी और वाहन चालकों से बर्दी का रौव दिखाकर अभद्रता की थी। नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि विभाग के लोग भी कोतवाल से ना खुश हैं।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article