यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। भारत सरकार लगातार अपने गरीब नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास कर रही है। इसी प्रयास में उत्तर प्रदेश सरकार भी पीछे नहीं है। गरीब लोगों तक राशन पहुंचाने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए राशन कोटेदारों के यहां से राशन वितरण प्रणाली को लागू किया गया और इसके निरीक्षण के लिए कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। घाटतौली और राशन हड़पने की शिकायतों को लेकर सरकार द्वारा ई-पास मशीन जारी की गई और इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी दिया गया। क्योंकि मशीन के साथ जुडऩे के बाद राशन तोलने में काम आता है। इस इलेक्ट्रॉनिक कांटे का उद्देश्य है कि किसी भी उपभोक्ता को दिया जाने वाला राशन कम ना हो पाए। परंतु कोटेदारों ने ई पास मशीन से जुड़े इस कांटे की तौल में भी घपला बाजी करते हुए इसका काट निकाल लिया है। अब वह राशन के साथ इस कांटे पर ईट पत्थर रखकर वजन पूरा कर देते हैं। विकासखंड राजेपुर के अंतर्गत ग्राम सीढे चकरपुर के कोटेदार द्वारा ऐसा ही एक कारनामा अंजाम दिया गया। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अखबारों और सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद क्या खाद्य विभाग इन महान भाव पर कोई कार्रवाई करेगा। अथवा युही इसे कागजी कार्यवाही के रूप में समाप्ति की तरफ दौड़ा दिया जाएगा। गरीब राशन उपभोक्ताओं को मिलने वाले राशन पर डाका डालने वाले यह कोटेदार आखिर कब तक इस डकैती से अपना पेट भरते रहेंगे। अगर जिला प्रशासन इन हरकतों पर वाजिव कार्यवाही करें तो इसके दूरगामी परिणाम आ सकते हैं और उपभोक्ताओं को समय से सही राशन भी मिल सकता है। इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक कांटे और ई पास मशीन से जो घाटतौली की जा रही है उस पर अंकुश भी लगाया जा सकता है।