यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज। नगर के मोहल्ला दीनदयाल नगर में पप्पू राठौर के आवास पर आयोजित बैठक में जय हिंदुस्तान कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अमित ठाकुर को अध्यक्ष आशू ठाकुर, विनीत राठौर को संस्थापक, कुलदीप सक्सेना कोषाध्यक्ष, निर्मल कश्यप मोनू राठौर को महामंत्री, चमन राठौर पिंटू खान सुशील कश्यप गौतम शाक्य आविद अली को उपाध्यक्ष, गजराज राठौर को मीडिया प्रभारी बनाया गया। गोल्डी गुप्ता, सुधीर कश्यप, कैलाश कश्यप, सुनील राठौर, को कमेटी का संरक्षक बनाया गया।
जय हिंदुस्तान कमेटी का हुआ गठन अमित ठाकुर को बनाया अध्यक्ष
