यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली की नखास चौकी से हटाए जाने के बाद भी सिपाही विजय गुर्जर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विजय गुर्जर खुलेआम जुआ-सट्टे की खाईबड़ी करवा रहा है और इलाके में अवैध वसूली का काम जारी रखे हुए है। पहले शहर कोतवाल द्वारा व्यापारी मंडल के नेता अंकुर श्रीवास्तव के विरोध के बाद उसे चौकी से हटाया गया था, लेकिन इसके बावजूद उसकी गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगी है।
मामला तब प्रकाश में आया जब अंकुर श्रीवास्तव ने व्यापारी वर्ग की समस्याओं और अवैध गतिविधियों को लेकर धरना दिया था, जिसके बाद सिपाही विजय गुर्जर को नखास चौकी से हटाया गया था। लेकिन अब, स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी प्रभारी कीर्ति प्रकाश कनौजिया की ढुलमुल नीति के कारण सिपाही विजय गुर्जर अब भी अपने पुराने धंधों में लगा हुआ है और इलाके में अवैध वसूली कर रहा है।
सिपाही विजय गुर्जर पर आरोप है कि वह जुआ और सट्टे के कारोबारियों से खुलकर वसूली करता है, जिससे इलाके में आपराधिक गतिविधियों का बढ़ावा मिल रहा है। व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव के विरोध प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था लेकिन चौकी से हटाए जाने के बाद भी उसकी उपस्थिति और वसूली के कारण स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, व्यापारी नेता एसपी से भी मिलने जा रहे हैं।ताकि इलाके में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।