19 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

जन आरोग्य मेले में 220 मरीजों को दवा की गई वितरण

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। गंगा नदी में लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण ग्रामीणों की समस्याएं बढऩे लगी है जिसको देखते हुए बीमारियां भी पैर पसारने लगी हैं जिसके कारण मरीजों की संख्या अधिक हो रही है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से जन-जन को स्वस्थ रखने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। भीषण गर्मी उमस व बारिश व बाढ़ के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही। है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 220 मरीजों को दवा का वितरण किया गया।
डॉ. गौरव राजपूत ने जानकारी दी कि मेले बाढ़ के भरे पानी की वजह से में डायरिया, दस्त, तेज बुखार, उल्टी, सिर दर्द, बदन दर्द, चक्कर आना, खाज-खुजली, सीओपीडी, अस्थमा, दमा आदि बीमारियों के मरीज पहुंचे। ज्यादातर मरीज इस समय दाद खाज खुजली के आ रहे हैं।
अस्पताल में 25 मलेरिया, 10 टाइफाइड, 7 टीबी, 18 डायबिटीज और 2 हीमोग्लोबिन (एचबी) की जांच की गई। डॉ. गौरव ने बताया कि इस समय बुखार के मरीजो की संख्या बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। इस मौके पर डॉ. गौरव राजपूत के साथ फार्मासिस्ट अरविंद कुमार, लैब टेक्नीशियन सोनाली पाल एनम शोभना अवस्थी आदि सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वास्थ्य विभाग के इस सक्रिय प्रयास से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है, और वे इस प्रकार के आयोजनों की सराहना कर रहे हैं। तथा एंटी रेबीज के भी आज दो मरीजों को इंजेक्शन लगाए गए

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article