25 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

बागेश्वर धाम जा रहे ऑटो की ट्रक से भिडंत, 7 श्रद्धालुओं की माैत

Must read

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे (Road Accident) से कोहराम मच गया। कदारी के पास नेशनल हाइवे-39 पर बागेश्वरधाम (Bageshwar Dham) के श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर घायल हैं। मरने वालों में बुजुर्ग और बच्‍चे शामि‍ल हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा गया है।

यह हादसा झांसी खजुराहो हाइवे एनएच 39 पर सुबह करीब 5:00 बजे हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छतरपुर स्टेशन पर उतरे और ऑटो में बैठकर बागेश्वरधाम (Bageshwar Dham) के लिए निकले थे। ऑटो संचालक ने ओवरलोड सवारी बिठा ली। कदारी के पास ऑटो (UP95/AT 2421)  ट्रक (PB13 /BB6479) में पीछे से जा घुसा। टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ऑटो में करीब 12 से 15 लोग बैठे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

संघ के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन

माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया। मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची शामिल है। सामने आई जानकारी के अनुसार हादसे में ऑटो चालक प्रेम नारायण कुशवाहा सहित जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका (उम्र डेढ़ साल) की मौत हुई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article