31.5 C
Lucknow
Friday, March 28, 2025

फांसी पर लटका मिला युवक का शव

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। बंदा घटियाघाट क्षेत्र के एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान अनुज (18 वर्ष), पुत्र श्याम सुंदर के रूप में हुई है। अनुज मजदूरी करता था। मृतक के तीन भाई मनीष, अवनीश और अमित है।
परिजनों के अनुसार, अनुज रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह करीब 6 बजे जब उसकी भाभी प्रीति ने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। खिड़की से देखने पर पता चला कि अनुज मां की साड़ी के फंदे से झूल रहा है।
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि अनुज मानसिक तनाव का सामना कर रहा था, लेकिन उन्होंने कभी भी इस तरह की घटना की कल्पना नहीं की थी। परिवार के सदस्यों ने पुलिस से न्याय की मांग की है और इस दुखद घटना के कारणों का पता लगाने की अपील की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article