15.3 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

फर्जी पत्रकार पर रंगदारी मांगने और धमकाने का मामला दर्ज,

Must read

कमालगंज/फर्रूखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव गौसपुर निवासी खलील अहमद, जो अपने छोटे से ढाबे के जरिये अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं, ने 22 जनवरी को थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही अवनीश राजपूत नामक व्यक्ति ने रंगदारी की मांग करते हुए उन्हें धमकाया और उनके बच्चों से काम करवाने पर वीडियो बना लिया। अवनीश ने खलील से 2000 रुपये की रंगदारी मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह वीडियो वायरल कर देगा।जब खलील ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो अवनीश ने ढाबा बंद करने की धमकी दी। डर के मारे, खलील ने अपने रिश्तेदार तारिक अहमद से 1500 रुपये लेकर अवनीश को दे दिए। इस पूरी घटना का वीडियो भी खलील ने रिकॉर्ड कर लिया था। इसके बाद अवनीश ने फिर 22 जनवरी को खलील से दोबारा पैसे मांगने के लिए धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो वह ढाबा बंद करवा देगा।

आरोपी अवनीश के खिलाफ खलील ने कमालगंज थाना पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए अवनीश राजपूत के खिलाफ अवैध रंगदारी लेने और ब्लैकमेलिंग के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है, लेकिन अवनीश फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

खलील अहमद ने इस मामले में पुलिस से न्याय की मांग की है और कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। यहां बताना जरूरी है कि थाना कमालगंज क्षेत्र में फर्जी पत्रकारों की भरमार है जो आयदिन वसूली के चक्कर में चर्चा में बने रहते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article