33.4 C
Lucknow
Wednesday, June 18, 2025

दिल्ली में 2.4 करोड़ रुपये की नकली NCERT की किताबें जब्त

Must read

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में पायरेटेड NCERT की किताबें खरीदने और बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक पिता-पुत्र भी शामिल है। उनके पास से 2.4 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 1.7 लाख से अधिक ऐसी किताबें बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रशांत गुप्ता (48) और उनके बेटे निशांत गुप्ता (26) के रूप में हुई है। दोनों विवेक विहार के रहने वाले हैं। वहीं अरविंद कुमार हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। प्रशांत और निशांत कथित तौर पर अनुपम सेल्स नाम की एक दुकान चलाते थे, जहां पुलिस को बड़ी मात्रा में पायरेटेड शैक्षणिक किताबें मिली थीं, जिन्हें NCERT की सामग्री के रूप में बेचा जा रहा था।

डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि 16 मई को मंडोली रोड पर एक दुकान से पायरेटेड NCERT किताबों की बिक्री के बारे में सूचना मिलने के बाद इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। दुकान पर छापेमारी के दौरान कक्षा 12 की 27 पायरेटेड सामाजिक विज्ञान की किताबें बरामद की गईं।

किताबों पर NCERT के जाली प्रतीक और नकली हस्ताक्षर थे। मामला दर्ज कर पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि वे हिरनकी की एक दुकान से ये किताबें लाए थे। इसके बाद अरविंद के स्वामित्व वाली दुकान पर छापेमारी की गई, जिसमें करीब 1.6 लाख किताबें जब्त की गईं, जिनकी कीमत 2.4 करोड़ रुपये है। जांच जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article