लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) (यूपीएमआरसी) साहित्य प्रेमियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) पर ही समय-समय पर पुस्तक मेलों का आयोजन करता आया है। मंगलवार (20 मई) से लखनऊ (Lucknow) के मुंशीपुलिया (Munshipulia) मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर पुस्तक मेले की शुरुआत हुई, जिसमें पाठकों के लिए तमाम विधाओं की पुस्तकों का खजाना है। यूपीएमआरसी ‘बुकफ्लिक्स’ के सहयोग से 20 मई से 3 जुलाई तक मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक मेले का आयोजन कर रहा है।
इस पुस्तक मेले में विभिन्न प्रकार की फिक्शन, नॉन-फिक्शन किताबें, बच्चों की किताबें, हिंदी साहित्य की किताबें और कॉफी टेबल किताबें प्रदर्शित की जाएंगी।
लखनऊ मेट्रो स्टेशनों पर मेगा बुक फेयर
इसके अलावा, हजरतगंज और चारबाग मेट्रो स्टेशनों पर भी दो प्रमुख पुस्तक मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें तमाम विधाओं की पुस्तकों का खजाना पेश किया जा रहा है। चारबाग मेट्रो स्टेशन पर ‘लिटरेरी लाउंज’ पुस्तक मेला और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर ‘मावी एंटरप्राइजेज’ पुस्तक मेला 25 जून तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा। इन पुस्तक मेलों का उद्देश्य विभिन्न विधाओं से संबंधित साहित्य को बढ़ावा देना है। इनका उद्देश्य लोगों के भीतर पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देना है।