यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। जिले में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते अवैध अस्पतालों और एक्स-रे सेंटरों का जाल एक बार फिर से फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई धीमी पड़ते ही अवैध संचालक जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उनसे मुनाफा कमा रहे हैं।
ताजा मामला थाना कादरी गेट क्षेत्र के मसेनी चौराहा का है, जहां महाशक्ति डिजिटल एक्स-रे सेंटर बिना किसी पंजीकरण और प्रशिक्षित स्टाफ के खुलेआम संचालित हो रहा है। जानकारी के अनुसार, इस सेंटर को बीएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) का छात्र आयुष राठौर चला रहा है, जबकि बीएमएस के छात्र को एक्स-रे सेंटर संचालित करने की अनुमति नहीं होती। नियमों के मुताबिक, एक्स-रे सेंटर चलाने के लिए एक्स-रे टेक्नीशियन की आवश्यकता होती है, लेकिन यह सेंटर स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी में पिछले तीन वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेंटर पर प्रशिक्षित टेक्नीशियन के बिना ही एक्स-रे सेवाएं दी जा रही हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इस अवैध केंद्र पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा है ताकि जिले में अवैध चिकित्सा सेवाओं पर रोक लगाई जा सके और जनता को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।