17.4 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

विद्युत वितरण खंड के तीन अभियंताओं का स्थानांतरण

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत कार्यालय विद्युत वितरण खंड मोलपुर, फर्रुखाबाद में तीन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित अभियंता तत्काल प्रभाव से नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। हरि कुमार सागर (11005203): सहायक अभियंता, विद्युत उपकेंद्र कयामगंज से स्थानांतरित कर विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज, हरियाली पर तैनात। मुनेश आलम अंसारी (17602208): उपखण्ड अधिकारी हजरतपुर/ हुसैनपुर, विद्युत उपकेंद्र कायमगंज से स्थानांतरित कर विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज, हजरतपुर/ हुसैनपुर पर नियुक्त।जावेद अहमद (17401138): विद्युत उपकेंद्र कयामगंज से स्थानांतरित कर विद्युत वितरण खंड, फर्रुखाबाद कार्यालय में नियुक्त।
इस आदेश के अनुसार, अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से नए पदों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्थानांतरण आदेश जनहित याचिका संख्या 79/1997 के मद्देनजर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किया गया है।
स्थानांतरित अभियंता को यात्रा भत्ता व पदभार ग्रहण करने का कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा। अतिरिक्त कार्यभार हेतु कोई वेतन भत्ता अनुमोदित नहीं होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article