31 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) की बैठक में जिला प्रशासन की अनदेखी पर रोष

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया,, , जिसमें जिला प्रशासन द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई।
यह मामला 9530/2019 के अंतर्गत 803 बीघा जमीन के कब्जे से संबंधित है, जिसमें न्यायालय ने आदेश दिया था कि 24 धारा के तहत संतोषजनक कार्रवाई की जाए। हालांकि, उप-जिलाधिकारी सदर, मोहम्मदाबाद, ने इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण किसानों के बीच भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है।
बैठक में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने कहा कि यदि जिला प्रशासन द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जाता है, तो वह मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि 9 सितंबर 2024 से तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के जिला अध्यक्ष शिवाकांत, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, और अन्य किसान नेता शामिल थे। किसान नेताओं की प्रमुख मांगे हैं,न्यायालय के आदेश का तत्काल पालन,किसानों के हितों की रक्षा और उनकी जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई,प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ सख्त कदम उठाने का ऐलान किया गया,एसडीएम सदर ने आश्वासन देकर धरना खत्म कराया,फतेहगढ़ कोतवाली आमोद कुमार सिंह और भारी पुलिस बल मौजूद रहा,करीब एक सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article