कमालगंज। जनपद में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 16 और 17 जनवरी 2025 को कक्षा नर्सरी से 8 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य आवश्यक कार्यों का संपादन करने का आदेश दिया गया था।
इस आदेश के बावजूद, गुरुवार को कई विद्यालयों में स्थिति ठीक विपरीत देखी गई। अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति बनी रही। कई स्कूलों में तो केवल एक शिक्षक ही विद्यालय पहुंचे और स्कूल का ताला खोला, जबकि बाकी शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित रहे। घाटमपुर, सिरौंज, गुधनामई, बंदरखेड़ा और अन्य कई स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंचे। इन विद्यालयों में जहां शिक्षण कार्य स्थगित था, वहीं शिक्षकों को डी.बी.टी., यू-डायस प्लस और अपार आई.डी. जैसी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहकर काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर संज्ञान लिया है और अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों का यह भी कहना था कि शिक्षकों और कर्मचारियों को आदेश के अनुरूप अपने कार्यों को प्राथमिकता देते हुए विद्यालय में उपस्थित रहना चाहिए। ऐसे में यह स्थिति प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है, जहां आदेश के बावजूद स्कूलों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति देखी जा रही है।
यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह केवल शिक्षण कार्य के स्थगन तक सीमित नहीं था, बल्कि प्रशासन ने सुनिश्चित किया था कि कर्मचारियों का समय का सही उपयोग किया जाए और विद्यालय में आवश्यक कार्यों का संचालन किया जाए।