यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी इरफान पुत्र दीन मोहम्मद उम्र लगभग 27 वर्ष जो की बाढ़ के पानी में अपने अन्य 3 दोस्तों के साथ गर्मी में नहाने के लिए भुसेरा पुलिया के निकट गया था तथा पुलिया के नीचे गहरा पानी होने के कारण 4 युवक धार में बह गए।
जिनमें से 3 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया तथा युवक इरफान घास में फस जाने के कारण डूब गया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पाकर लेखपाल सावन यादव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों को बुलवाकर युवक की खोजबीन शुरू की गई घंटों चली खोजबीन के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। शव को देखते ही मां जुबेदा बेगम का रो रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक दो भाइयों में छोटा था थाना पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिया के ऊपर दर्जनों युवक बाढ़ के पानी में प्रतिदिन स्टंट करते हैं प्रशासन के मना करने के बावजूद भी नवयुवक पानी में उतर जाते हैं जिससे घटनाएं घटित हो रही हैं।