यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डा0बी0के0 सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार व तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर अमृतपुर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उपजिला अधिकारी ने आयुर्वैदिक चिकित्सा प्रभारी डॉ सैफाली भदौरिया से बातचीत की। तथा मरीज पंजीकरण रजिस्टर देखा तो 33 नवीन व 33 पुराने मरीजों का पंजीकरण पाया गया। जब एसडीएम ने डाक्टर से पूछा कि कौन सी दवा नहीं मिलती है। तो डाक्टर ने बताया कि खाज खुजली मे प्रयोग आगे वाली औषधि दंशक लेप नहीं मिलता।
औषधि रजिस्टर, मांग पत्र, आउट कैम्प रजिस्टर जैरिटिक रजिस्टर डाक्टर शैफाली भदौरिया नहीं दिखा सकी। वही उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के द्वारा स्टाक रुम का निरीक्षण किया तो दवाई के डिब्बों पर धूल मिट्टी लगी पाई तथा जिसको साफ करने एसडीएम ने डाक्टर को निर्देश दिए हैं। मौके पर योग प्रशिक्षक रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।