30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

ट्रांसफार्मर केबल जलने से 35 गांवों की बिजली गुल, 12 घंटे तक रही आपूर्ति बाधित

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज। गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे नवाबगंज बिजली घर पर लगे 10 एमबीए विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली केबल आपूर्ति के दौरान जल गई थी, जिससे ट्रांसफार्मर से जुड़े टाउन फीडर और अठसेनी फीडर के लगभग 35 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, साथ ही पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो गई।
बिजली घर के नोडल अधिकारी अवध प्रताप सिंह के नेतृत्व में लाइनमैन प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, बीरसिंह, और अनुरुद्ध कुमार ने जली हुई केबल की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू किया। हालांकि, इस कार्य में पूरा दिन लग गया और शाम तक मरम्मत का काम जारी रहा। इस दौरान, ट्रांसफार्मर से जुड़े गांवों में लगभग 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बिजली की आपूर्ति बहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस घटना ने बिजली विभाग की आपातकालीन तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने समय पर बिजली आपूर्ति की बहाली के लिए अधिकारियों से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article