यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार राकेश सागर ने नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीरों गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित की मौत को एक दुखद घटना बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में भाजपा सरकार असफल रही है।
सागर ने सवाल उठाया कि क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो? उन्होंने यह भी कहा कि अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा, जबकि दोनों सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से पूछा कि क्यों एक सैनिक की जि़ंदगी दूसरे सैनिक से अधिक बेहतर है। सागर ने अग्निपथ योजना को सेना के साथ अन्याय और वीर जवानों की शहादत का अपमान बताते हुए इसे सरकार की नाकामी करार दिया। उनका कहना था कि यह योजना न केवल सैनिकों में भेदभाव करती है, बल्कि देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है।