30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

आवास विकास कालोनी की सडक़ों का हाल बेहाल, नागरिकों में रोष

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नगर की पास कॉलोनी कई जाने वाली आवास विकास कॉलोनी की सडक़ है इन दिनों दुर्दशा ग्रस्त बनी हुई हैबनी हुई हैं। जिससे नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है संबंधित सभासद नगरकों की सुनते ही नहीं नगर पालिका में शिकायत की गई तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई ऐसी स्थिति में आवास विकास केंद्र के निवास भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
आवास विकास में सडक़ो बुरा हाल है सेक्टर 1 जो की विजय सिंह विधायक थे तपकी बनी हुई है सडक़ अभी तक कई सरकारें बदल गई हैं लगता है तो क्या इस सरकार में विकास की गति तेज होगी फर्रुखाबाद में क्या एक सुझाव जनता से ऐसे नेता को चुन लेते हैं जो कि अपना भविष्य देखा है वह भी स्कूल चलाने में मस्त अगले चुनाव में जनता खुद चुनेगी अपना नेता जो नेता अपना पेट भर जो भी योजना आती है नगर पालिका में वह जनता को नहीं दी जाती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article