यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज। कल शाम कमालगंज विकास खंड के रुनीचुरसाई, नौधापुर, सितौली, चौकीमह्मदपुर, कुंदनगनेशपुर सहित कई गांवों में आए आंधी-तूफान और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे छिबरामऊ-फर्रुखाबाद हाईवे पर जाम लग गया। इस हादसे के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई और पेयजल संकट गहराने लगा।
बिजली न होने से गांवों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिससे आम लोग और पशु पानी के लिए तरस रहे हैं। बिजली कटौती के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। साथ ही किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि धान और मक्का की फसलें आंधी-तूफान के कारण गिर गईं।
किसान नेता और पूर्व प्रधान अरविंद राजपूत ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि पेयजल संकट और किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।