यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। गणेश चौथ के मौके पर शहर भर में हवन पूजन के बीच गणपति बप्पा मोरिया के नारों के बीच दूसरे दिन भी सुबह से ही पूजा-अर्चना का क्रम के बीच गणेश उत्सव की धूम दिखाई देती रही।
गणेश उत्सव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स बराबर एलर्ट बनी हुई है आपसे लेकर आगे ९ दिनों तक शहर में गणेश उत्सव की धूम दिखाई देगी हर तरफ उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है गली मोहल्ले में और मुख्यमंत्री में भगवान गजानन की मूर्तियां स्थापित करके सुबह-शाम आरती का क्रम शुरू हो गया है सारा शहर इन दोनों गणपत बप्पा की भक्ति में सराबोर और दिखाई दे रहा है। मुख्य मंदिर पंडा बाग, मठिया देवी मंदिर महाकाल मंदिर गुडग़ांव देवी समेत अन्य तमाम धार्मिक स्थान और घरों में भगवान गजानन को स्थापित किया गया है।
भगवान गणेश का भाव पूजन एवं श्रृंगार फर्रुखाबाद विघ्न हरण मंगल का भगवान श्री गणेश जी का भक्ति श्रृंगार एवं पूजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गया। मि_ू ऊंचा में भगवान श्री गणेश का भाव श्रृंगार एवं पूजन किया गया इस दौरान सभासद अतुल शंकर दुबे एवं उनकी धर्मपत्नी माधुरी दुबे सभासद अनिल तिवारी एवं उनकी पत्नी श्रीमती शीला तिवारी
वि_ल दुबे प्रदीप सिंह चौहान उर्फ कुकू कौशिक अग्रवाल लखन सारस्वत गगन मिश्रा मलयमिश्रा शेखरमिश्रा टिंकू मिश्रा गणेश मंदिर के पुजारी अवधेश वाजपेई मुन्नू ने विधि-विधान से पूजन कराया। पल्ला गल्ला मंडी सुरसा मंदिर पर भगवान गणेश की स्थापना की गई विधि विधान के साथ हवन पूजन के बाद विघ्न हरण भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई स्थापना के दौरान ओमप्रकाश शुक्ला प्रदीप पाठक विनय दुबे विनोद गुप्ता सुशील गुप्ता अखिलेश सक्सेना सुनील सक्सेना मोनू पाठक आदि लोग मौजूद रहे।