फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर कृषि रक्षा ईकाई *Agriculture Protection Unit( व बीज भंडार बिजाधरपुर में स्वच्छता अभियान (cleanliness drive) चलाया गया,आलू लकास एवं विपणन सहकारी संघ के निदेशक अशोक कटियार, रक्षा इकाई के प्रभारी प्रदीप सिंह संदीप यादव,ग्यानेंद्र सिंह,धर्मपाल ओमकारपाल रिषभसुमित पवन अंकेश,अजय छोटू,निर्मल कुमार आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर अशोक कटियार ने कहां की देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने और विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अग्रसर हैं उनका सपना शीघ्र साकार हो उनके 75 वें जन्मदिन पर हम यही कामना करते हैं।


