फर्रुखाबाद:राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजेपुर में अतिथि व्याख्यान संपन्न हुआ। अतिथि शिक्षिका के रूप में कुमारी मुफीदा बानो ने कक्षा 9 व 10 के बच्चों को ड्राफ्टिंग एवं पैटर्न मेकिंग (drafting and pattern making) के बारे में बताया तथा वहां पर प्रधानाचार्या रिचा यादव तथा व्यावसायिक शिक्षिका के रूप में श्रीमती शिवम दीक्षित तथा सहयोगी शिक्षिका श्रीमती चांदनी मौर्य उपस्थित रही। व्याख्यान दिवस में बच्चों ने काफी कुछ सीखा सीखा जो कि उनके भविष्य में बहुत लाभदायक रहेगा।
छात्राओं को ड्राफ्टिंग एवं पैटर्न मेकिंग की दी जानकारी
