यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अमृतपुर के दयानंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में आतिशबाजी की 21 दुकान लगाई गई हैं जिस पर उप जिला अधिकारी के द्वारा प्रारूप में लिखकर दिया गया है कि तीन मीटर की दूरी पर आतिशबाजी की दुकान लगाई जाएगी लेकिन अमृतपुर क्षेत्र के दुकानदारों के द्वारा लगभग डेढ़ मीटर की दूरी पर आतिशबाजी की दुकान लगाई गई हैं ना ही कोई पानी की व्यवस्था की गई है ना ही सिलेंडर आग बुझाने वाला सही मात्रा में दुकानदारों के पास नहीं पाए गए खाली ड्रम में बालू भर कर रख ली है।
अगर किसी तरीके से आग लग जाए तो आग पर काबू किस तरह पाया जाएगा तो इसी की देखते हुए उप जिला अधिकारी अतुल कुमार के द्वारा इन सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया था कि आग बुझाने वाला यंत्र मौके पर होना चाहिए लेकिन दुकानदारों के द्वारा जुगाड़ बना ली गई है कि ड्रम में बालू मिट्टी भर ली है और आग बुझाने वाला सिलेंडर किसी दुकानदार के पास है तो उसने भी पुराना रख लिया, कौन देखेगा इसका लाभ जब भी मिल सकता है जब आग लगे और उससे आग पर काबू पाया जा सके लेकिन दुकानदार उप जिला अधिकारी अतुल कुमार के आदेश की धज्जियां लगातार उड़ा रहे हैं तो ऐसे में देखने को मिला है की दुकानदार बताता है मेरा क्या होगा मैं पास पास ही दुकान लगाएंगे जिससे की बिक्री अधिक होगी।
अगर अधिक दूरी पर दुकान लगी होगी तो ग्राहक नहीं पहुंच सकता है अगर उप जिला अधिकारी अतुल कुमार के द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया तो हादसा हो जाएगा कोई भी बचाने वाला नहीं है ड्रम से मिट्टी हटाई जाए और आगे वाले यंत्र का प्रयोग किया जाए
उप जिला अधिकारी के आदेश की उड़ी धज्जियां अमानक रूप से लगी आतिशबाजी की दुकान
