यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। बढ़पुर स्थित जीवीए ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में छात्र सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कंप्यूटर, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि एडवोकेट डॉ. प्रभात अवस्थी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों को वर्तमान की चुनौतियों के प्रति जागरूक करते हुए जीवन में प्रतिस्पर्धा और आत्म-विकास का महत्व समझाया। उन्होंने कहा, प्रत्येक क्षण एक नई सीख है, और हम स्वयं को पुरस्कृत करते हैं जब हम समाज के लिए कुछ सकारात्मक कर पाते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने वैदिक और आधुनिक शिक्षा के अंतर को समझाया और छात्रों को समय के साथ बदलते शैक्षिक मानकों के प्रति जागरूक किया। दयानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता ने साइबर क्राइम के खतरे और कंप्यूटर एवं मोबाइल के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने संस्थापक विपिन अवस्थी के प्रयासों की सराहना करते हुए जीवीए को जिले का अग्रणी संस्थान बताया।
इस अवसर पर समाजसेविका डॉ. रूबी चतुर्वेदी ने कंप्यूटर शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और इसे युवाओं के लिए अनिवार्य बताया। कार्यक्रम में अनामिका दीक्षित, आशीष प्रताप चौहान, आर्यन कुशवाह को कंप्यूटर प्राप्त हुए, जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कोमल अग्निहोत्री, प्रियांशु अग्निहोत्री और शिवम कुमार ने शीर्ष स्थान हासिल किए।
संस्थान के व्यवस्थापक मोहन अवस्थी सहित अन्य व्यक्तियों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया, और संस्थापक विपिन अवस्थी ने सभी आगंतुकों एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त किया, उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।