लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा सामने आ गया है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक (Truck) दुकानों में घुस गया, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हैं। डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि इटौंजा-महोना रोड पर एक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर कुछ दुकानों में जा घुसा।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोग घायल हैं और तीन लोगों की जान चली गई है। पुलिस बल और एसडीआरएफ घटनास्थल पर मौजूद हैं। बचाव अभियान जारी है। डीसीपी ने कहा कि अब मलबे में कोई नहीं फंसा है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
कई घायलों की हालत नाजुक
इंस्पेक्टर इटौंजा के मुताबिक हादसे में महोना के शिवा (18), संजीव (18) और धनेश (22) की मौत हुई है। वहीं, महोना के ही मुन्ना, नीरज और मनीष रावत गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा दो अन्य लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
कंटेनर पलटते ही दुकानें जंमीदोज
पुलिस ने बताया कि कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके पलटते ही दुकानें जंमीदोज हो गईं। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। देर रात में कंटेनर को किनारे कर मलबे को जेसीबी से हटाने का काम शुरू हुआ।