परिजनों का आरोप – पैसे के लिए रची गई साजिश, छह माह बाद भी नहीं मिला न्याय
कन्नौज। डॉ. उमेश चंद्र कटियार हत्याकांड में छह माह बीत जाने के बावजूद न्याय न मिलने से आहत पीड़ित परिवार की आवाज अब क्षत्रपति शिवाजी सेना ने उठाई है। शनिवार को सेना के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई।
डॉ. उमेश कटियार की पत्नी और बेटी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि रामकिशोर और उसके भाई संजय ने पैसों के लेनदेन को लेकर साजिश रचकर उनके पति की हत्या कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के बाद से अब तक प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उदासीन रवैया अपनाया है। न्याय के लिए वे दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
क्षत्रपति शिवाजी सेना के जिलाध्यक्ष सत्यम पटेल ने कहा कि, “यह बेहद गंभीर मामला है। हत्या जैसे संगीन अपराध में छह माह बाद भी कार्रवाई न होना प्रशासन की विफलता है। सेना पीड़ित परिवार के साथ है और न्याय मिलने तक संघर्ष करती रहेगी।”
इस मौके पर बाबा राधेश्याम पटेल, राजेंद्र पटेल, आलोक पटेल, मराठा प्रांजुल पटेल, प्रमोद पटेल, शिवम यादव, शिवकुमार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।