फर्रुखाबाद। नगर में चोरी, लूट व आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि को देखते हुए नगर युवा उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष को संबोधित था, जिसे उनके पति एवं पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल को सौंपा गया।
नगर युवा अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव और युवा नगर महामंत्री कृष्णकांत राजपूत (शानू) ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नगर के प्रमुख चौराहों व बाजारों में सुरक्षा कैमरे नहीं लगाए गए, तो व्यापारी समाज अनिश्चितकालीन धरना व आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उन्होंने कहा कि नगर में आए दिन अपराध की घटनाएं, विशेष रूप से चोरी व लूट, आम बात हो गई हैं। इस स्थिति में सीसीटीवी कैमरे अपराध नियंत्रण का एक अहम माध्यम बन सकते हैं। संगठन ने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्रता से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो व्यापारियों को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ज्ञापन पर अंकुर श्रीवास्तव, रोहन कश्यप, राजेंद्र सिंह चौहान, मीनू मिश्रा, अनस सक्सेना, तौफीक, गोपाल सिंह, अशोक यादव, गोविंद बाथम, हिमांशु गुप्ता, अंकित ठाकुर, शिवेंद्र, गोविंद वशिष्ठ, सुनील यादव, सहरोज खान आदि के हस्ताक्षर दर्ज हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर पालिका प्रशासन इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु क्या कदम उठाए जाते हैं।