– हिंदूवादी नेता ने सीएम को भेजा शिकायती पत्र
– डीआईओएस के तबादले की मांग
– भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबे डीआईओएस
फर्रुखाबाद। ज़िले में एनसीईआरटी की किताबों की बिक्री में धांधली और शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) दुबे पर मनमानी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके तत्काल तबादले की मांग की गई है।
शिकायत में क्या कहा गया?
जितेन्द्र अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि ज़िले के कई स्कूलों में एनसीईआरटी पुस्तकों की अनिवार्य बिक्री के नाम पर भारी कमीशनखोरी की जा रही है। विद्यालय प्रबंधकों और पुस्तक विक्रेताओं की मिलीभगत से छात्रों और अभिभावकों की जेब पर सीधा हमला हो रहा है, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक दुबे अपनी मनमानी और भ्रष्ट आचरण के चलते कार्यवाही से बचते रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने लीपापोती करके मामले को दबा दिया।
“भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है”
उन्होंने कहा कि ज़िले में हर दिन भ्रष्टाचार नई ऊँचाइयों को छू रहा है, और यदि शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो सरकार की छवि को भारी नुकसान हो सकता है।
जितेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि विद्यालयों और शिक्षा विभाग की मिलीभगत से जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है, लेकिन दोषी अफसरों की बजाय सरकार बदनाम हो रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।