बैंक यूनियनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल, ग्राहकों को होगी परेशानी
नई दिल्ली। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर यह हड़ताल बुलाई गई है। इससे पहले 22 और 23 मार्च को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिससे बैंकिंग सेवाएं चार दिनों तक ठप रहेंगी।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से सरकार और बैंक प्रबंधन के सामने ये प्रमुख मांगें रखी गई हैं
पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू किया जाए।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती हो।
बैंक बोर्ड में कर्मचारी और अधिकारी प्रतिनिधियों की नियुक्ति हो।
ग्रेच्युटी की सीमा ₹25 लाख तक बढ़ाई जाए।
परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को वापस लिया जाए।
इस हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। चेक क्लीयरेंस, नकद निकासी, जमा, ऋण स्वीकृति और अन्य बैंकिंग कार्यों में देरी हो सकती है।
22 मार्च (शनिवार) – साप्ताहिक अवकाश,23 मार्च (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश,24 मार्च (सोमवार) – हड़ताल,25 मार्च (मंगलवार) – हड़ताल।
लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने से ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने जरूरी बैंकिंग कार्य पूरे कर लें। ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करें और आवश्यक नकदी की व्यवस्था पहले से कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।