40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

डीआईओएस कार्यालय में विजलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते दो क्लर्क गिरफ्तार

Must read

उन्नाव। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजलेंस टीम ने उन्नाव के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में छापा मारा और 30 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए दो क्लर्कों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, एक निजी फर्म ने बकाया भुगतान न मिलने की शिकायत विजलेंस विभाग से की थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि डीआईओएस कार्यालय के दो कर्मचारी भुगतान के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। जब शिकायतकर्ता ने राशि देने से मना किया तो क्लर्कों ने भुगतान रोक दिया।

विजलेंस टीम ने पूरी योजना बनाकर डीआईओएस कार्यालय में छापा मारा। जैसे ही दोनों क्लर्क शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी सकते में आ गए।

गिरफ्तारी के बाद विजलेंस टीम ने डीआईओएस कार्यालय के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी। इस कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

विजलेंस अधिकारियों ने बताया कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोनों क्लर्कों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोप तय किए जा रहे हैं।

इस मामले में विजलेंस विभाग जल्द ही और भी बड़े खुलासे कर सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article