37 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए RPF परीक्षा में नकल, दो गिरफ्तार

Must read

नोएडा। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सेक्टर-58 पुलिस ने परीक्षा केंद्र में तैनात कक्ष निरीक्षक की सतर्कता के चलते की।

गिरफ्तार अभियार्थी परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ लगाकर बाहर बैठे व्यक्ति से सवालों के जवाब प्राप्त कर रहा था। जांच के दौरान टेबल के नीचे भी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पूरी साजिश तकनीकी माध्यम से नकल कराने की थी।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि परीक्षा पास करवाने के लिए यह सौदा चार लाख रुपये में तय हुआ था, जिसमें से अभियार्थी 50 हजार रुपये एडवांस दे चुका था। ब्लूटूथ और अन्य डिवाइस की मदद से पेपर हल करने की यह योजना थी, लेकिन कक्ष निरीक्षक ने नकल करते हुए पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में एक अभियार्थी है, जबकि दूसरा उसे नकल सामग्री उपलब्ध कराने वाला व्यक्ति

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article