मैनपुरी। उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी विद्यालयों के माध्यम से गरीब व अमीर सभी बच्चों को साक्षर बनाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन शिक्षकों (Teachers) की मनमानी सरकार की इन योजनाओं पर पानी फेर रही है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड किशनी के कमोजिट माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर में सामने आया है, जहां शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से बचते नजर आ रहे हैं।
विद्यालय में तैनात अमित तिवारी, अनवेश यादव और शिवदेश कुमार को बच्चों की शिक्षा की चिंता नहीं है। मीडिया द्वारा स्कूल का निरीक्षण करने पर दोपहर 1:26 बजे विद्यालय बंद मिला, जहां न तो कोई छात्र मौजूद था और न ही शिक्षक। केवल प्रधानाचार्य प्रेमचंद ही विद्यालय में मिले, जो शिक्षकों की गैरहाजिरी पर पर्दा डालते नजर आए।
विद्यालय में कुल 36 छात्र पंजीकृत हैं, लेकिन शिक्षकों की मनमानी के चलते विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षक बिना किसी सूचना के छुट्टी पर चले जाते हैं, जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
मीडिया द्वारा मामला सामने लाए जाने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दुबे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षक मनमानी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रेमचंद ने शिक्षकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बातें मीडिया के गोपनीय कैमरे में कैद हो गईं।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और स्कूलों में अनुशासन बना रहे।