यूथ इंडिया (फर्रुखाबाद)।उत्तर प्रादेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, शाखा फर्रुखाबाद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रशाद को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संघ ने अपने ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं, जिनमें मानव संपदा पोर्टल पर अवकाशों का अयतन, विद्यालयों में छात्र उपस्थिति की जिम्मेदारी अभिभावकों पर डालने, और निरीक्षण प्रणाली को सुधारात्मक बनाए जाने की मांग शामिल है।संघ ने यह भी कहा कि विद्यालयों में महिला और पुरुष स्टाफ के लिए शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए, रसोइयों का मानदेय समय पर जारी किया जाए, और सफाई कर्मियों की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए। इसके साथ ही, संघ ने वित्त एवं लेखा अधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें लेखा पर्ची और पासबुक जारी करने, एनपीएस कटौती की पासबुक जारी करने, और एरियर का भुगतान करने की मांग की गई है।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष अमिनेश मिश्र, जिला महामंत्री डॉक्टर वीरेंद्र त्रिवेदी, और अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। संघ का कहना है कि उनकी ये मांगें शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक हैं। संघ ने अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है ताकि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो सके और शिक्षा का स्तर बेहतर बनाया जा सके।