17.5 C
Lucknow
Thursday, February 6, 2025

समाजवादी छात्रसभा फ़र्रुख़ाबाद की मासिक बैठक का आयोजन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी छात्रसभा की मासिक बैठक आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर वरिष्ठ जिला सचिव शिवशंकर शर्मा की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष हर्ष गंगवार द्वारा आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति तय करना था। इसमें निर्णय लिया गया कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त कर नए ऊर्जावान और राजनीति में रुचि रखने वाले छात्रों को संगठन में स्थान दिया जाएगा। इसके साथ ही, छात्रों और नौजवानों को समाजवादी विचारधारा से जोडऩे के लिए निरंतर कॉलेज, महाविद्यालयों और गाँवों में सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। अगली मासिक बैठक तक संगठन को पूर्णत: सक्रिय और मजबूत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
बैठक में 3 नए पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। उपस्थित सदस्यों में प्रमुख रूप से जिला महासचिव राहुल सभासद, जिला उपाध्यक्ष शिवम् गंगवार, प्रिंस कटियार, सूर्या यदुवंशी, शिवम् यादव, राहुल यादव, मीडिया प्रभारी साकिब अली, विधानसभा अध्यक्ष तसलीम ख़ान, जिला सचिव राजा पांडेय, सचिन यादव, विक्रम यादव, मोहम्मद आफ़ताब, आकाश यादव, निश्चल अवस्थी, लोहिया वाहिनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि यादव और शाहजहांपुर के तसलीम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article