यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नगर में रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया, और भाइयों ने भी अपनी बहनों की सुरक्षा का संकल्प दोहराया। मंदिरों में भी रक्षा सूत्र बांधने का सिलसिला जारी रहा, जहां लोगों ने एक-दूसरे को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस प्रकार, रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार शांतिपूर्वक और गर्मजोशी से संपन्न हुआ।
नेकपुर चौरासी स्थित गायत्री इंटरनेशनल स्कूल में हर साल की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। बहनों ने पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल और उनकी पत्नी, नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल की कलाई पर राखी बांधकर त्यौहार को और भी खास बना दिया। मनोज अग्रवाल, जो कई वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन करते आ रहे हैं, उन सभी कन्याओं को अपना बहन मानते हैं, जिन्होंने उनके कार्यक्रमों के माध्यम से विवाह किया है। इस वर्ष भी लगभग 400 बहनों ने मनोज अग्रवाल, वत्सला अग्रवाल और उनके पुत्र देवांश अग्रवाल की कलाई पर राखी बांधकर उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना की। इस आयोजन में सन्नू गुप्ता, अरविन्द शुक्ला, अवधेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, अन्नू गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, बबलू गुप्ता और नगर के कई संभ्रांत नागरिक शामिल रहे।
उधर, सुबह से ही शहर में रक्षाबंधन की धूम देखी गई। राखी बांधने का क्रम सुबह से शुरू हो गया था, हालांकि भद्रा नक्षत्र के कारण विशेष रूप से दोपहर 1:30 बजे के बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त निर्धारित किया गया था। अधिकतर लोगों ने इसी मुहूर्त में राखी का त्यौहार मनाना शुरू किया, जो देर शाम तक उत्साह के साथ चलता रहा। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी भीड़ रही, और प्रदेश सरकार द्वारा बहनों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के कारण आवागमन भी लगातार होता रहा। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बीच यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।