यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कन्हैयालाल रामशरण रस्तोगी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रणवीर सिंह परिहार के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में न केवल देश बल्कि विदेश से भी आए पूर्व छात्रों ने अपने शिक्षक के प्रति आदरभाव प्रकट किया। समारोह में पूर्व छात्रों ने कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है, माता-पिता जीवन का आधार देते हैं, पर उसे दिशा देने का कार्य गुरु करते हैं। श्री परिहार ने अपने जीवन में सैकड़ों विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से संवारकर समाज और देश को समर्पित किया है।
कार्यक्रम में “मेरी विरासत” स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह ने कहा कि रणवीर सिंह परिहार ने अपने जीवन को शिक्षा के प्रति समर्पित कर दिया है और उनका अनुकरणीय योगदान अविस्मरणीय है। विधायक सुशील शाक्य, जो खुद भी रस्तोगी कॉलेज के पूर्व छात्र हैं, ने इसे अपने लिए सौभाग्यशाली दिन बताते हुए कहा कि श्री परिहार जैसे शिक्षकों ने कॉलेज को एक गौरवमयी पहचान दिलाई है।
पूर्व प्रधानाचार्य आर.सी. सक्सेना ने 38 वर्षों तक परिहार के साथ कॉलेज में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका अनुशासन और सिद्धांत प्रेरणादायक रहा है। विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि रणवीर सिंह परिहार की पहचान अनुशासन और सिद्धांतों के लिए पूरे देश में है। डॉ. प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के पुरातन छात्र मिलन समारोह फर्रुखाबाद की जड़ों को जोडऩे का कार्य करते हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए गर्वपूर्वक कहा कि रस्तोगी कॉलेज की दी हुई शिक्षा जीवन में आगे काम आती है।