यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने साइबर क्राइम से बचने के लिए साइबर क्राइम पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है। यह जानकारी एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जनता को जागरूक करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पेटीएम की केवाईसी और चालू रखने के नाम पर फर्जी कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं। इन कॉल्स पर संपर्क करने पर ठग मोबाइल पर एक ऐप इंस्टॉल करवा लेते हैं, जिसके बाद मोबाइल हैक हो जाता है और बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए जाते हैं।
एसपी ने बताया कि अपरिचित व्यक्तियों द्वारा भेजे गए ईमेल या लिंक पर क्लिक करने से बचें। अनजान व्यक्तियों से आए लिंक को न खोलें या आगे न बढ़ाएं।
उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दी कि यदि कोई अज्ञात व्यक्ति पैसे मांगता है या रिश्तेदार बनकर पैसे भेजने को कहता है, तो तुरंत सावधान हो जाएं। बिना जाने किसी को अपना वॉलेट नंबर या ओटीपी साझा न करें।
पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर भी ठग लोग फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल करते हैं। ऐसे मामलों में सावधानी बरतें और फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनियों से भी बचें। जॉब के नाम पर भी ठगी की जा रही है। शातिर अपराधी ऑनलाइन परीक्षा या फोन पर इंटरव्यू कराकर जॉइनिंग के लिए पैसे मांगते हैं। ऐसे मामलों में भी सतर्क रहें और किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसे न डालें।
अगर किसी प्रकार की ऑनलाइन ठगी का सामना करना पड़ता है, तो आप जनपदीय साइबर क्राइम थाने के सीयूजी नंबर 7830856820 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने सभी से अपील की है कि ऐसे फर्जी कॉल्स और संदेशों से सतर्क रहें और अपनी जानकारी साझा न करें।