यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव माखन नगला निवासी युवक अपने गांव के साथियों के साथ एक माह पूर्व राजस्थान नौकरी करने के लिए गया था। जब परिजनों को युवक का पता नहीं चला तो। साथ गए व्यक्तियों से फोन पर जानकारी ली जिस पर वह व्यक्ति लगातार पारिवारिक जनों को गलत जानकारी देते रहे।
जब 21 अगस्त को बड़े भाई के द्वारा फोन पर जानकारी लेनी चाही। तो व्यक्तियों के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई परेशान भाई ने 23 अगस्त को अमृतपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई। जब परिजन खाने से घर पहुंचे तो उसी रात राजस्थान से फोन पर सूचना मिलती है कि तुम्हारे भाई की मृत्यु हो गई है। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराममच गया।
मृतक के भाई अखिलेश पुत्र अतर सिंह ने बताया कि गांव के ही अनिल राममूर्ति विजयवीर सुभाष अवनीश आदि व्यक्ति नौकरी करने के लिए साथ ले गए थे। मृतक के भाई ने उक्त युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पीडि़त के द्वारा राजस्थान सदर थाना व्याव में संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वही देखा जा रहा है कि दबंग युवक पारिवारिक जनों के साथ घर से फरार हैं घरों पर ताले लटक रहे हैं। जिससे संध्या प्रतीत होता है कि इन्हीं आरोपियों के द्वारा हत्या जैसी जघनन्य घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है। पत्नी नन्ही देवी पुत्री देवकी पुत्र अमित ,गंगाधर व अन्य परिवारिकों का रो-रो कर बुरा हाल है।