24.4 C
Lucknow
Friday, March 28, 2025

प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने दीपावली से पूर्व शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, और रसोइयों के मानदेय, वेतन, बोनस और एरियर के भुगतान की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) गौतम प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान बीएसए ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
इस ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अवनीश चौहान और जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने किया। उन्होंने मांग की कि दीपावली से पहले रसोइयों का मानदेय, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का बकाया मानदेय जल्द से जल्द जारी किया जाए। इसके साथ ही, शिक्षकों के वेतन, बोनस, और एरियर का भी भुगतान किया जाए, विशेष रूप से नव नियुक्त शिक्षकों को उनका वेतन समय पर प्रदान किया जाए।
संघ ने इसके अतिरिक्त कंपोजिट ग्रांट और खेलकूद की धनराशि शीघ्र दिलाने की मांग की, और स्कूलों में सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण शिक्षकों पर कार्रवाई न किए जाने की भी बात रखी। संघ ने सवाल उठाया कि स्कूलों में शौचालय की सफाई की जिम्मेदारी किसकी है, क्योंकि सफाई कर्मी स्कूलों में उपस्थित नहीं होते।
बैठक में कायमगंज ब्लॉक अध्यक्ष निर्देश गंगवार की बहाली का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया गया। बीएसए गौतम प्रसाद ने आश्वासन दिया कि शासन से अनुमति लेकर उनकी बहाली की जाएगी।
बैठक में कई प्रमुख शिक्षक नेता शामिल रहे, जिनमें राजेश कुमार, केपी सिंह, निर्देश गंगवार, अमित मिश्रा, बलवीर सिंह, मुन्ना लाल, शकील अहमद

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article