27.1 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

पुलिस ने सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त दो लोगों को किया गिरफ्तार

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
शमशाबाद, फर्रुखाबाद। शमशाबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त दो लोगों को सट्टा पर्ची और नगदी सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि नगर में सट्टे का अवैध कारोबार काफी समय से चल रहा है और शाम होते ही गलियों में सट्टे की दुकानें सज जाती हैं। लोग एक रुपए लगाकर 80 रुपए पाने के लालच में इस अवैध खेल में शामिल होते हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में उनकी किस्मत साथ नहीं देती, जिससे गरीब मजदूर और किसान अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं।
पुलिस के अनुसार, सट्टे की लत के कारण लोगों के घरों में झगड़े और विवाद की घटनाएं भी आम हो गई हैं। कई लोग घरेलू सामान तक बेचने पर मजबूर हो जाते हैं। शमशाबाद के नए थाना अध्यक्ष तरुण सिंह ने चार्ज संभालने के बाद अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है कि ऐसे अवैध कारोबार अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, और अपराधियों की जगह केवल जेल में होगी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर-पकड़ अभियान के तहत कस्बा इंचार्ज अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ गश्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला दलमीर खां में छापा मारा, जहां से मोहल्ला गोदाम निवासी जाहिद और मोहल्ला इमली दरवाजा निवासी अजय कुमार को सट्टा पर्ची और 970 रुपए नगद सहित गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष तरुण सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात दोहराई है, ताकि इस अवैध गतिविधि पर पूर्णत: रोक लगाई जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article