आगरा: जिले के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ पथोली-बिचपुरी मार्ग पर हुई, जहां पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान राजू बनना निवासी थाना अछनेरा क्षेत्र के रूप में हुई है। राजू के खिलाफ चोरी, लूट और नकबजनी के कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में उसने कई वारदातों का खुलासा किया है।
इस कार्रवाई में थाना जगदीशपुरा पुलिस और एसओजी टीम शामिल थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजू लंबे समय से कई मामलों में वांछित था और इलाके में अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।