यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अलोक प्रीयदर्शी द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। उन्होंने प्रत्येक मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
समस्याओं के शीघ्र और प्रभावी समाधान हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट किया कि सभी मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, जिससे जनता को त्वरित न्याय मिल सके।
इस अवसर पर कई नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाए गए।