यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। शनिवार को एस एस पब्लिक स्कूल, नारायणपुर, फर्रुखाबाद में हिंदी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कमेटी चेयरमैन सुरेश चंद्र अवस्थी, मैनेजर अनुपम अवस्थी, प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी तथा डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने हिंदी दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुरुआत और उसके ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराते हुए, हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के कोऑर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, पूजा, आयुषी, कशिश और सोनू सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने हिंदी दिवस के अवसर पर अपने विचार साझा किए और विभिन्न कविताओं का पाठ किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। इस अवसर पर छात्रों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। गौरव, हर्षित, प्रिया, वैष्णवी, आरिश, पीयूष, अविरल, श्याम, रिवांश, अक्षिता, कार्तिक, आरव, सोनल, प्रयांशी, रिशव, अनुष्का आदि बच्चों ने कविता लेखन, निबंध लेखन और पोस्टर निर्माण जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिसमें हिंदी भाषा के प्रति उनका उत्साह साफ झलक रहा था। यह कार्यक्रम विद्यालय में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे सम्मान देने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।