25.3 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

10 साल की गोद ली बेटी को पीटता रहा पीजीआई का डाक्टर

Must read

शिमला: अब तो जैसे लगता है पूरी दुनिया बेरहम होती जा रही है कभी पत्नी, पति, मां-बाप या अन्य अब तो शैतान होते जा रहे है उनमे दया नहीं रही। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) से दिल दहला देने वाला आया है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में PGI के डाक्टर (doctor) ने 10 साल की गोद ली बेटी को बीते 14 जून को शिमला स्थित घर में बेरहमी से पीट रहा, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस मामले को बाल आयोग ने संज्ञान लिया है।

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ पीजीआई में पति-पत्नी दोनों डाक्टर है, वर्तमान में यह परिवार चंडीगढ़ के सेक्टर-15 में रहता है। उन्होंने सात साल पहले तीन साल की बच्ची को गोद लिया था। बच्ची अब 10 साल की हो गई। 14 मई को पूरा परिवार शिमला घूमने गया था तभी डाक्टर ने बेटी की पिटाई की। इसके बाद डाक्टर और उनकी पत्नी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया और उसे लाया गया। तब बच्ची ने कमेटी के समक्ष स्वीकार किया कि उसके साथ मारपीट हुई है, लेकिन बच्ची अभिभावकों के साथ ही रहना चाहती थी। बच्ची की पिटाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर बच्ची को डंडे से बुरी तरह मार रहा और वो बच्ची बचने के लिए रोते हुए कमरे में इधर-उधर भागती दिख रही है, लेकिन आरोपी डॉक्टर पीटना जारी रखता है। वीडियो में एक महिला भी घटनास्थल पर मौजूद दिखाई देती है, वहीं एक अन्य व्यक्ति बीच-बचाव करने की कोशिश करता है, लेकिन डॉक्टर नहीं रुकता। तभी एक पड़ोसी ने इस घटना का पूरा वीडियो चुपके से अपने मोबाईल में रिकॉर्ड कर लिया और चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपकर इस पूरे मामले की शिकायत की।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article