कुल्लू: आज कल हादसे की खबर तो जरूर सामने आती रहती है लेकिन अपने घटना (accident) से पहले खुद बचा लेने वाली खबर बहुत ही कम देखने को मिलती है। कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (Kullu-Manali National Highway) से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई लेकिन इस हादसे में जो मंजर देखने को मिला वो किसी चमत्कार (miracle) से कम नहीं था। कार चालक कार खाई में गिरने से पहले ही दरवाजा खोलके बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई। यह पूरा मंजर पास किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि, यह हादसा कुल्लू-मनाली हाईवे पर हुआ है, जिसमे हादसे से पहले युवक ने अपनी जान बचा ली। अभी तक हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई की तरफ बढ़ने लगी। लेकिन, जैसे ही कार खाई में गिरी, चालक अचानक से किसी तरह दरवाजे से बाहर निकल गया, जिसके बाद गाड़ी तो खाई में चली गई और चालक की जान बच गई।
आसपास मौजूद लोग इस मंजर को देखकर दहशत में आ गए। कुछ स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत चालक की मदद के लिए दौड़े। चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गाड़ी को खाई से निकालने के लिए बचाव दल को बुलाया गया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।