26 C
Lucknow
Thursday, March 20, 2025

पंजाब नेशनल बैंक ने माफिया के गुर्गे रच्छू के मकान की नीलामी की तैयारी शुरू की

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, कमालगंज। पंजाब नेशनल बैंक की कमालगंज शाखा ने मोहम्मदाबाद के गोसरपुर निवासी माफिया अनुपम दुबे के खास गुर्गे अनूप सिंह राठौर और रच्छू ठाकुर के जेएनबी रोड स्थित मकान की नीलामी के लिए तैयारी शुरू की है। यह मकान बैंक द्वारा 18 लाख रुपये के लोन के लिए गारंटी के रूप में रखा गया था, लेकिन खाता कई महीने से एनपीए घोषित हो चुका है।
मामले की विस्तृत जानकारी
खाता स्थिति: बैंक ने बताया कि अनूप सिंह राठौर का खाता कई महीने से एनपीए में है और अब तक इसकी कोई अदायगी नहीं हुई है।
मकान की नीलामी: बैंक ने जेएनबी रोड स्थित मकान की नीलामी का नोटिस जारी कर दिया है। यह मकान अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे द्वारा दब्बन संग नेकपुर कलां में अवैध प्लाटिंग के लिए उपयोग किया गया था।
बिजली कनेक्शन: बिजली विभाग ने भी मकान पर बकाया होने के कारण कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
अवैध गतिविधियाँ और रिपोर्टर की भूमिका
जालसाजी और रंगदारी: माफिया अनुपम दुबे और उनके गुर्गों पर जालसाजी और रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं। कानपुर से निकलने वाले एक अखबार के रिपोर्टर ने पुलिस से उन्हें बचाने के लिए पैरवी शुरू कर दी है। इस रिपोर्टर को माफिया अनुपम के परिवार द्वारा फंडिंग किए जाने का आरोप है।
रिपोर्टर की फंडिंग: रिपोर्टर के माध्यम से अनुपम दुबे के परिवार को फंडिंग की जाती है, जिससे कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश की जाती है।
खुफिया एजेंसियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और रिपोर्टर की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ गंभीर अपराधों से जुड़ी हैं और इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इस मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा समन्वयित प्रयास किए जा रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article